मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में न तो कोरोनावायरस का ख्याल और ना ही जुबान पर काबू
मध्यप्रदेश में राजनीति की सरगर्मी परवान चढ़ गई है। एक तरफ नेता अपने बयानों में महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी पर उतर आए हैं, तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस का भी कोई ख्याल नहीं किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला 19 अक्टूबर को इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान के रोड शो में देखने को मिला जिसमें भाजपा के जिला महामंत्री दिनेश भावसार पर सांवेर थाना पुलिस ने सोमवार को कोरोना वायरस के जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन में केस दर्ज किया। शिवराज सिंह चौहान के रोड शो के लिए महामंत्री को केवल 5 वाहनों की अनुमति दी थी लेकिन, 25 से 30 वाहनों का उपयोग किया गया साथ, ही कोविड-19 के मापदंडों का भी पालन नहीं किया गया। इसके चलते पुलिस ने बीजेपी नेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। इतना ही नहीं इन 28 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में नेताओं की जुबान भी महिलाओं के प्रति फिसलती नज़र आई है। जिसमें शिवराज के ही मंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी के लिए अभद्र टिप्पणी की है। दरअसल अनूपपुर से भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी को रखैल बताया उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने अपने शपथ पत्र में पहली पत्नी का जिक्र ना करते हुए रखैल का जिक्र किया है। जिसके चलते अब कांग्रेस ने मंत्री के बयान पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने पूछा- शिवराज जी आप के प्रत्याशी ने नारी के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया है | उसमें भाजपा की असलियत सामने ला दी है। आप कल कहां मौन धारण देंगे, यह बताएं। उधर, रविवार को कमलनाथ ने डबरा में जनसभा को संबोधित करते हुए इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की इसके बाद काफी हंगामा हुआ। जिसके चलते कमलनाथ ने सोमवार शाम भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान अपने डबरा बयान को लेकर कहा कि मैंने असम्मानित बात की कौन सी असम्मानित बात, मैं तो महिलाओं का सम्मान करता हूं। अगर कोई सोचता है यह सम्मानित है तो मुझे इस बात का खेद है।
रिपोर्टर – प्रिया शिवहरे
Neither the care of the coronavirus nor the tongue control in the by-elections in 28 seats in Madhya Pradesh