इंदौर का नया भूमाफिया, संजय अग्रवाल ने प्लॉट, फ्लैट बेच को करोड़ों की धोखाधड़ी, बंगले के नाम पर धोका, रहवासियों ने लगाए हाय हाय के नारे, इंदौर के खुड़ैल का मामला
इंदौर पुलिस की कार्यवाहियों से धोकेबाज बिल्डरो के छुटे पसीने। पीड़ित जनता भी दिखा रही हिम्मत कर रही शिकायते। ऐसा ही एक मामला नालंदा टाउनशिप थाना खुड़ैल का सामने आया है। धोकेबाज बिल्डर संजय अग्रवाल ने आज से पाँच साथ साल पहले पंद्रह सौ से दो हजार sqf के बंगले लुभावने ब्रोसर दिखा कर बेचे थे।ठगाए राहवाशियो ने हर घर से बिजली मीटर के नाम पर 60 हजार रुपये भी जमा करवाये थे।लेकिन बिजली मीटर अभी तक नही लगे , मनचाहे बिल बना हर माह बीस हजार रुपये तक अवेध तरीके से वशूली कर रहा है,टेनिस कोर्ट आज तक नही बना ,सविंगमिंग पूल जर्जर हालत में है,स्ट्रेट लाइट सभी बंद है पानी की टंकिया जंग खा रही है। ब्रोसर से कॉलोनी की बड़ी बड़ी खुबिया दिखा है तकरीबन पचास बंगले बेच चुका है संजय अग्रवाल आज शिकायते सुनने के बजाए धमका रहा है। प्रोजेक्ट अधूरा बोल सोसाइटी भी बनाने नही दे रहा। आज राहवशियो ने मीडिया को बुला अपना रोना रोया साथ ही मुख्यमंत्री,कलेक्टर, को शिकायत के आवेदन बना सबने साइन की।
new land mafia of indore did fraud of crores in selling of flats and plots