नए किस्म की धोखाधड़ी: एक ही कार तीन लोगों ने खरीदी लेकिन पैसे एक ने भी नहीं दिए ! पीड़ित की शिकायत पर जांच हुई तो फ्रॉड देख कर पुलिस भी चौंकी, इंदौर मल्हारगंज पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इंदौर -इंदौर में धोखाधड़ी की शिकायतों के आधार पर पुलिस अपराध दर्ज कर रही हे जहा अलग अलग तरीको से आरोपी लोगो के साथ ठगी की घटनाओ को अंजाम देने में लगे हे फिर एक ऐसी ही घटना सामने आई जहा अब एक कार को कार मालिक के द्वारा दलाल के जरिए आरोपी को बेचा गया था लेकिन आरोपी ने कार को अन्य किसी व्यक्ति को बेच दिया लेकिन कार मालिक के पैसे देने में आरोपी आना कानि कर रहे थे जिसकी शिकायत पुलिस में कार मालिक ने दर्ज करवाई थी पुलिस ने जाँच करते हुए तीन लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का केश दर्ज किया हे जिनकी पुलिस तलाश कर रही हे
इंदौर की मल्हारगंज पुलिस को कार मालिक विधुर नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी के उसने अपनी कार शिफ्ट डिजायर दलाल शरीफ के माध्यम से शहीद नामक व्यक्ति को बेच दी गई थी लेकिन शाहिद ने कार को आगे अन्य किसी व्यक्ति को बेच दिया था लेकिन कार मालिक के पैसे आरोपी देने में आना कानि करने लगे थे जिसके बाद कार मालिक ने पुलिस को एक शिकायत आवेदन देकर तीनो लोगो के खिलाफ शिकायत की थी पुलिस ने जाँच पूरी करते हुए तीनो आरोपियों के खिलाफ अपराध धोखाधड़ी का दर्ज कर लिया हे जिनकी पुलिस तलाश कर रही हे
अरविन्द मचार जाँच अधिकारी मल्हारगंज