द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में अपने ही घर में फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता, ससुराल वाले बोले आत्महत्या लेकिन पुलिस देख रही दूसरे ऐंगल से
इंदौर – एक इंजिनियर व्यक्ति की पत्नी ने अपने घर में ही अकेले रहते समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब पड़ोसियों ने देखा तो तुरंत पति को सुचना दी गई थी घटना स्थल पर पुलिस भी पहुंची थी पुलिस ने जहा मोके पर जांच पड़ताल कर महिला के शव को फंदे से उतारकर पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा घटना से पुलिस को कोई सोसाइड नोट यह अपनी जाँच में किसी भी आत्महत्या के पीछे की बात का कारण सामने नहीं आया हे फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी जाँच को शुरू किया हे
अहमदाबाद से इंदौर के द्वारकापुरी में रहने पिछले दो वर्ष पूर्व शादी करके आए इंजिनियर अविनाश जयसवार अपनी पत्नी ख्याति के साथ रहते थे जब पति अपनी कम्पनी में जॉब पर गए हुए थे उस दौरान पत्नी ख्याति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मृतिका की शादी दो वर्ष पहले ही हुई थी दोनो पति पत्नी गुजरात के रहने वाले हे वही मायके पक्ष के परिजनों ने भी कोई आरोप यह किसी भी कोई बात ऐसी हो जिस्की वजह आत्महत्या करना बना हुआ ये अब तक सामने नहीं आई हे मृतिका के नवविवाहिता होने के चलते तहसीलदार अधिकारी द्वारा पंचनामा परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्मार्टम करवाया गया
बाईट पति
बाईट जाँच अधिकारी थाना द्वारकापुरी