CrimeMadhya Pradeshइंदौर
थाने में चोरी का बच्चा छोड़कर जाने वाली युवती का अभी तक नहीं कोई सुराग, आईजी बोले कर रहे हैं जांच

Video Player
00:00
00:00
बाईट योगेश देशमुख आईजी इंदौर संभाग
प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय एम् वय अस्पताल से बच्चा चोरी करने वाली महिला अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हे | हालांकि किसी अज्ञात महिला द्वारा बच्चे को तो थाना परिसर में छोड़ दिया गया था, लेकिन उस समय का भी पुलिस पता लगा नहीं पाई इंदौर संभाग के आईजी योगेश देशमुख ने कह की कोई भी अपराधी हो ज्यादा समय तक पुलिस से बच नहीं सकता हमारी टीमें पुलिस अधिकारी लगे हे | महिला आरोपी की तलाश में हमे उम्मीद हे की अधिकारी आरोपी को पकड़ने में सफल होंगे वही पुलिस सभी तकनिकी बिन्दुओ पर भी जाँच अपनी कर रही हे |