श्रीमान पुलिस उपायुक्त अभिजीत सिंह ने बताया कि जयपुर पूर्व में बढ रही वाहन चोरीकी वारदातो पर अंकुष लगाने,अपराधियो की धरपकड हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री अषौक चैहान तथा श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त श्री नेमीचन्द खारिया के सुपर विजन में श्री रायसल सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना मालपुरा गेट केनेतृत्व में थाना स्तर पर श्री ईष्वर चन्द हैड कानि 825, श्री लक्ष्मी चन्द कानि 6118, श्री दषरथ सिंह कानि 10101 की टीम का गठन किया गया ।
कानि दषरथ सिहं कि आसुचना पर दिनांक14/4/2021 को टीम के अथक प्रयासो से व सीसी टीवी कैमरो के आधार पर दोवाहन चोर गिरफ्तार किये गये,जिनके कब्जे से चोरी की तीन मोटर साइकिल बरामद कि गई है मुल्जिम स्मैक पीने के आदीहै,उक्त दोनो मुल्जिमान पूर्व मे चोरी व अन्य प्रकरण मे जेल जा चुके है उक्त मोटर साइकिल ईलाका थाना मालपुरा गेट,महेष नगर, प्रताप नगर व अन्य थानो से चोरी करना कबुल किया है, उक्त दोनो मुलजिमानो से गहन पुछताछ जारी है,अन्य कई वारदातो का खुलासाहोने कि सम्भावना है ।