Madhya Pradeshइंदौर
अब जाकर पकड़ा गया इंदौर का गैस चोर : पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी सिलेंडरों से गैस चोरी की शिकायतें, एक विशेष नोज़ल से भरी हुई गैस सिलेंडर से चुरा लेता गैस
बाईट – निहित उपाध्यय सीएसपी
हीरा नगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को पकड़ा है जो गैस की टंकियों से गैस निकालकर उसे दूसरी टंकी में डाल देता था । फिलहाल आरोपित से पूछताछ जारी है जिसमें कई खुलासे की उम्मीद है । हीरा नगर पुलिस के हत्थे आया यह बदमाश गैस एजेंसी पर ही काम करता था । ये एक विशेष नोजल से भरी हुई गैस की टंकियों से गैस निकालकर उसे खाली टंकियों में भरता ओर से बाजार में बेच देता था । आरोपी उन टंकियों में से गैस निकलता था जो लोगो के घरों में जाने वाली थी, मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है उम्मीद है कि जल्द ओर भी आरोपी पुलिस के हत्थे आ सकते है ।