अब आर्मी कैंटीन के नाम से भी मिल रही नकली शराब, आबकारी विभाग ने महू में दबिश देकर पूरा गिरोह पकड़ा
आर्मी इंटेलीजेंस महू और, आबकारी विभाग इंदौर की संयुक्त कार्यवाही, नकली शराब के nexus पर प्रहार
Army canteen की शराब के नाम से नकली शराब बेची जा रही थी ।
मुरैना और उज्जैन में अवैध मदिरा से हुई जन हानि के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुक्रम में इंदौर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
कलेक्टर महोदय, जिला-इंदौर के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी ,श्री राज नारायण सोनी, के द्वारा दिये आदेश पर दिनांक 12/02/2021 को आबकारी विभाग इंदौर और महू की टीमों के द्वारा महू में अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई ।
महू क्षेत्र में अवैध मिलावटी शराब बेचने की शिकायत कई दिनों से प्राप्त हो रही थी जिस पर आबकारी विभाग अपनी पैनी नजर बनाए हुए सतर्क था, आर्मी इंटेलिजेंस से भी इस संबंध में कुछ संकेत प्राप्त हो रहे थे ।
महू के इंदौर नाका पर आर्मी इंटेलिजेंस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी द्वारा एक टीम का गठन किया, इंदौर कंट्रोल रूम प्रभारी राजीव दिवेदी व सहायक जिला आबकारी अधिकारी गिरीश प्रताप सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में आबकारी महू के उपनिरिक्षक के. सी. रोइवाल व ,मनीष राठौर, तथा आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने सादा कपड़ो में अपने बल के साथ मुखबिर से प्राप्त सूचना के बताए स्थान पर दबिश दी
मोके पर तीन आरोपी अपने बैग में अवैध मदिरा ले कर खड़े थे, जैसे ही उन से पूछताछ की गई एक आरोपी भागने लगा जिसे उपनिरिक्षक ,मनीष राठौर, ने अपनी बुद्धिमत्ता से तेज दौड़ लगा कर पकड़ा इस दौरान श्री मनीष को चोट भी लगी,
आरोपी प्रदीप पवार, अंकित वर्मा, एवम हर्षवर्धन वर्मा, के आधिपत्य से CSD कैंटीन को प्रदाय की जाने वाली मिलट्री की संदिग्ध मदिरा जप्त की गई । जप्त मदिरा पर ओल्ड मोंक रम अंकित है जिस पर” for sale in Delhi” “और “for sale in csd” अंकित हो MOHANMEAKINS ब्रेवरीज MOHANNAGAR गाजियाबाद से भरी गई है ।
आरोपी की निशान देही पर नारायण यादव, जो इनका साथी था गिरफ्तार किया गया, आरोपियों के पास से जप्त मदिरा 50 बल्क लीटर से अधिक होने से व मिलावटी संदिग्ध मदिरा की आशंका होने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के व 34 (2) तथा धारा 49 (क) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । जप्त मदिरा के सैंपल की जांच FSL से जांच कराई जा रही है । गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर प्रकरण विवेचना में लिया गया जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 43200 रुपए है । उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरिक्षक *मनीष राठौर, कैलाश चंद रोईवाल, व आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने की सक्रिय एवम सराहनीय भूमिका रही कार्यवाही में आबकारी आरक्षक सावन सिसोदिया, ओम प्रकाश राठौर, अजय चंद्रवाल, मोहित रायकवार, ,जयनारायण वर्मा, जगदीश बारिया, लीलाधर राठौर, मूलचंद बोरासीका सराहनीय योग्यदान रहा |