गांधीजयंती पर गांधीवादी तरीके से सीएम गहलोत करेंगे “नो मास्क नो एंट्री” अभियान की शुरुआत।
आज गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोरोना महामारी के विरुद्ध जन आंदोलन अभियान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रारंभ 2 अक्टूबर शाम 4:30 बजे अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग से करेंगे, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित के लिए “नो मास्क नो एंट्री” की पहल आमनागरिकों के हित में जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित करने के निर्देश है। आंदोलन का संचालन गांधीवादी तरीके से होगा जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर जागरुकता को लेकर मासक का पहनना, उचित दूरी बनाए रखना, भीड़ भाड़ से दूर रहना और हाथों को बार-बार धोने के नियमों की अनिवार्यता का संदेश दिया जाएगा, यही नहीं सुबह रोजाना स्टूडेंट्स का 4-4 का समूह मोहल्ले में घर-घर जाकर मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा और नगरीय निकायों के हुपर के माध्यम से कोरोना को लेकर प्रचार-प्रसार वार्डो में करवाया जावेगा। इस आंदोलन का आरंभ प्रदेश के सभी जिलों में 3 अक्टूबर को प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में हर जिले में होगा। सभी जिला कलेक्टर अपने-अपने जिलों के नोडल अधिकारी होंगे, इस अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, सांसद,विधाय वर्तमान एवं पूर्व पार्षद विभिन्न सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाओं, राजनीतिक दलों व्यापारिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी स्काउट आदि का सक्रिय सहयोग लिया जाएगा। वहीं, सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार सुबह 11:00 बजे सीएम निवास से जन घोषणा पत्र की क्रियान्वित रिपोर्ट प्रक्षेपण करेंगे। आमजन इसे मीडिया व सोशल मीडिया के सहारे देख व सुन सकेंगे।
रिपोर्टर – प्रिया शिवहरे
On Gandhi Jayanti, CM Gehlot will launch “No Mask No Entry” campaign in a Gandhian manner