Madhya Pradeshइंदौर
कंपनी से दुखी होकर आत्महत्या करने वाले बिग बास्केट कंपनी के कर्मचारी के परिवार वालों की शिकायत पर बिग बास्केट कंपनी के जिम्मेदारों पर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
बाईट – संतोष दूधी टीआई
भवरकुआ पुलिस ने एक युवक की आत्महत्या के मामले में कंपनी जिम्मेदारो पर प्रकरण दर्ज किया है । जांच में पाया गया कि कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी उस पर गबन का झूठा आरोप लगाकर उसे परेशान कर रहे थे । जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली थी । मामला भवरकुआ क्षेत्र का है । यह बिग बास्केट कंपनी में काम करने वाले मैनेजर ,मितेश मित्तल, ने 26 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी । जांच में पाया गया कि मृतक मितेश मित्तल को कंपनी के हार्दिक पटेल ,रवि शर्मा आंनद रावल, केप्टन अमृत परेशान कर तीन करोड़ के गबन में फसा रहे थे । जिससे आहत होकर मितेश ने आत्महत्या कर ली थी । मामले में पुलिस ने बिग बास्केट कंपनी के हार्दिक पटेल, रवि शर्मा आंनद रावल, केप्टन अमृत के खिलाफ प्रकरण दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है ।
–