वोडाफोन की शिकायत पर टावर से तांबे के तार चोरी करने वाला गिरफ्तार, तीन पुलिस टीम ने किया काम तब कहीं जाकर मिली सफलता
इंदौर – इंदौर के पलासिया पुलिस को वोडाफोन कंपनी से जुड़े अधिकारियों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि हजारों रुपए के उनके कीमती तार किसी बदमाश द्वारा चोरी किए जा चुके हैं शिकायत के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर कीमती तांबे के तार बरामद करने में सफलता हासिल कर लिए है ।
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र स्थित साकेत नगर में वोडाफोन कंपनी के करीबन ₹60000 राशि के तांबे के तार चोरी होने के पुलिस को शिकायत मिली थी |शिकायत के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित चोर की तलाश में लगाई गई थी आसपास के सीसीटीवी कि सीसीटीवी के आधार पर 3 दर्जन से अधिक संदिग्ध युवकों से पूछताछ में एक युवक को गिरफ्तार किया गया और उसे थाने लाकर जब सख्ती से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए तो वहां हुई चोरी की घटना को कबूल कर लिया युवक का नाम महेंद्र जाधव बताया जा रहा है जो कि बंगाली चौराहे का रहने वाला है उसी के पास से तांबे के तार भी पुलिस ने बरामद कर ली है |
संजय बेस पलासिया थाना प्रभारी इंदौर
फिलहाल पकड़ाई चोर से पुलिस अन्य चोरी के मामले में भी पूछताछ में जुटी हुई है ताकि क्षेत्र की अन्य चोरियां का भी खुलासा किया जा सके