Ondoor सुपर मार्केट में रोज़ हो रहे थे घी के डिब्बे कम, जब मैनेजर ने सीसीटीवी देखा तो उड़े होश
बाईट- कर्मचारी सुपर बाजार
इंदौर:- में लगातार चोरी की वारदाते बढ़ती ही जा रही हे तीन चोरो ने अपने शातिर दिमाग से पिछले 15 दिनों से ऐसी चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग जाते थे जिसको कोई समझ भी नहीं सकता था, ऐसी ही घटना चोरी की पिछले दिनों से शहर में ओनडोर सुपर बाजार के आउटलेटों पर सामने आ रही थी, जहा ग्राहक बनकर तीन युवक पहुंचते थे और घी के डब्बो को अपने कपड़ो में चोरी से छुपाकर लेकर भाग जाते थे, जब अपने माल को कम होता देख सुपर बाजार के मैनेजर ने देखा तो सीसीटीवी कैमरे चेक किये जिसमे तीन युवक पहुंचते हे और अपने कपड़ो में घी के डब्बो को छुपाते नजर आ रह हे | जिसके बाद सभी सुपर बाजारों में इन तीनो के फुटेज भेजे गए जब यह तीनो ही चोर सुपर बाजार में चोरी करने पहुंचे तो इनको पकड़ लिया गया, जिसमे एक चोर को कर्मचारियों ने पकड़ लिया जबकि दो चोर भाग निकले जिनकी पुलिस तलाश कर रही हे | चोरी की यह घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित रामबली नगर में स्थ्ति ओनडोर सुपर बाजार में भी सामने आई जब यह से चोरी करते एक चोर को रंगे हाथो कर्मचारियों ने पकड़ा वही साथी दो चोर भाग निकले पकड़े गया युवक अपने दो साथियो के साथ ओनडोर के सभी शहर में स्थित सुपर बाजार पर तीनो जाते थे ग्राहक बनकर और बड़े इस शातिर तरिके से एक युवक अपने कपड़ो में घी के डब्बे छुपा लेता था, जब सभी सुपर बाजारों में घी का स्टॉक कम होने के बाद फुटेजों में चेक किया तो तीन युवक नजर आए वही आज फुटेजों की मदद से कर्मचारी ने इनको पहचान लिया वाहि एक को पकड़ने में सफलता हाथ लगी,