सचिन सहवाग दोनों गाड़ी समेत बहे, सचिन बच गया जबकि सहवाग की मौत, इंदौर के दो भाइयों से साथ घटी दुर्घटना
इंदौर – इंदौर में शुक्रवार शाम को मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसके कारण विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई थी, ऐसी ही स्थिति इंदौर से शिप्रा थाना चौकी के ग्रामीण इलाके में भी सामने आई थी..वहीं उस चौकी के एरिया में एक युवक की डूबने से मौत की सूचना पुलिस को मिली थी, वही जैसे ही पुलिस को पूरे मामले की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और पहुंच कर एक युवक को तो डूबने से बचा लिया, लेकिन दूसरे युवक की डूबने से मौत हो गई, बता दे दोनों युवक शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया चौकी के रहने वाले थे और दोनों भाइयों का नाम सचिन और सहवाग था, साथ ही बताया जा रहा है कि सचिन और सहवाग अपने पिता जो कि किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे उनको को लेने गए थे, इसी दौरान जिस पुलिया से वह गुजर रहे थे उस पुलिया पर पानी अधिक होने के कारण वह एक्टिवा सहित बह गए, लेकिन संघर्ष करते हुए एक सचिन तो जैसे तैसे वापस आ गया लेकिन एक सहवाग पानी में बह गया ओर उसका शव 2 घंटे की मशक्कत के बाद मिला, वही अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है
बाइट…अजय सिंह गुर्जर,मंगलिया चौकी प्रभारी
one from two brothers saved while another drowned in water due to heavy rain