2 दिनों में दो करोड़ की ब्राउन शुगर जप्त, इंदौर नारकोटिक्स की बड़ी कामयाबी
इंदौर – मध्यप्रदेश मे नशे के कारोबार करने वाले लोगो पर अंकुश लगाने को लेकर इंदौर के नारकोटिक विभाग दुवारा पिछले दिनों 2 करोड़ को ब्राउन सुगर पकड़ी गई थी जिसमे 3 आरोपियों को पहले पकड़ा गया था उसी कड़ी में नारकोटिक दुवारा मंदसौर से एक और आरोपी को पकड़ा गया है
इंदौर के नारकोटिक विभाग द्वारा पिछले दिनों दो करोड रुपए की ब्राउन सुगर पकड़ी गई थी जिसमे नारकोटिक दुवारा अजय जैन को मुंबई से पकड़ा गया था और उसी के दो साथियों को भी पकड़ा गया था तो वही उसी कड़ी में एक और साथी दसरथ उर्फ देवी लाल को मंदसौर से पकड़ा गया है बताया जा रहा है कि इन आरोपियों का एक बड़ा नेटवर्क है जो नशे के कारोबार को फलफूल रहे थे पकड़ाई ब्राउन सुगर को अलग अलग लोगो के माध्यम से कलकत्ता जे जाया जा रहा था अभी इस नशे के कारोबार में आने वाले दिनों में और भी लोगो सामने आने की सम्भावना है
तो वही पिछले दिनों फ़िल्म इंडस्ट्री में भी एक बड़ा नशे से जुड़ा करोबार सामने आया था तो उसी को लेकर भी नारकोटिक भी अपनी जाँच व पकड़ाये आरोपियों से पूछताछ कर आरोपी पकड़ सकती है
one more arrested from Mandsaur in narcotics case