पढ़ाई के बोझ के तले गई एक और जान, बिहार से इंदौर आकार एमसीए करने वाले छात्र ने घर में फांसी लगा दी जान, सुसाइड नोट में लिखा अच्छे नंबर नहीं आ रहे, दुनिया को अलविदा
बाईट दिनेश वर्मा थाना प्रभारी खजराना
बिहार से इंदौर पिछले चार महीने पहले पढ़ाई करने आए एक छात्र ने आज अपने ही रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब छात्र का रूम मेट रूम पंहुचा तो मृतक ने पहले ही गेट को अंदर से बंद कर लिया था साथी छात्र ने पुलिस को सुचना दी जिसके बाद पुलिस ने आस पास के लोगो की मदद से रूम का गेट तोड़कर अंदर देखा तो छात्र फंदे पर लटका था, पुलिस को मृतक छात्र के पास से एक सोसाइड नोट भी मिला हे जिसकी जाँच पुलिस कर रही हे पुलिस ने मृतक छात्र के शव को फंदे से निचे उतारकर पोस्मॉर्टम के लिए एम् वय अस्पताल भेजा,
में अपनी पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहा हु कुछ समय से मेरी दिमागी हालत भी ठीक नहीं लग रही में पढ़ाई मे अच्छे नबर नहीं ला सकता यह सोसाइड नोट लिखकर एमसीए की तैयारी कर रहे छात्र ने अपने आप को रूम में बंद किया और अंदर फांसी लगाकर अपनी परेशनी का हल मौत को गले लगाना ही समझा और फंदे पर झूल गया यह घटना खजराना थाना क्षेत्र के पीपल चौक की हे यह बिहार से कुछ महीनो पहले छात्र ,अभिषेख, इंदौर में रहंकर एमसीए की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन ,अभिषेख, को कुछ दिनों से यह डर अपने आप के मन में सता रहा था की में अच्छे नबर नहीं ला पाउगा बस इस बात का तनाव उसने ऐसे लिया की आखिरकार उसने अपने आप की जीवन लीला को ही फांसी लगाकर खत्म कर लिया पुलिस को जो सोसाइड नोट मिला हे उसमे उसने पढ़ाई का तनाव ही आत्महत्या का कारण लिखा था खजराना पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे |