इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ड्रग्स मामले में गिरफ्तार 2 आरोपियों में से एक मुंबई बम धमाके का तो एक गुलशन कुमार हत्याकांड का आरोपी, आज कोर्ट से मिला रिमांड, पूछताछ में जल्द हो सकते हैं बड़े खुलासे
बाईट- योगेश देशमुख एडीजी
इंदौर:- क्राइम ब्रांच ने जिन दो आरोपियों को एमडी ड्रग्स के सप्लाई में मुंबई से गिरफ्तार किया था, उनको पुलिस ने आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया हे | दोनों ही आरोपियों से लगातार पुलिस अधिकारी भी पूछताछ करने में जुटे हे आरोपी वसीम और आरोपी अय्यूब इन आरोपियों के तार मुंबई में कहा कहा जुड़े हे इनकी जाँच पुलिस कर रही हे वही अब आरोपी मुंबई से आगे जहा जहा ड्रग्स की सप्लाई करते थे, पुलिस उन बिन्दुओ पर जाँच करेगी पकड़े गए आरोपी में एक आरोपी मुंबई बम ब्लास्ट की घटना में आरोपी रह चूका हे तो दूसरा आरोपी गुलशन कुमार हत्या कांड में शामिल था फ़िलहाल पुलिस मुंबई में आरोपियों के तार कहि बॉलीवुड से तो नहीं जुड़े इन बिन्दुओ पर भी जाँच कर रही हे | इंदौर संभाग के एडीजी योगेश देशमुख ने भी मुंबई से गिरफ्तार हुए ड्रग्स पेडलर आरोपियों से पूछताछ की थी एडीजी देशमुख ने बतलाया की लॉक डाउन के समय आरोपियों की पहले से पेडलरो से जान पहचान थी फिर से जब लॉक डाउन में मिले उसके बाद से ड्रग्स की सप्लाई में जुड़े वही इंदौर में ड्रग्स ट्रेन बस के जरिये भी आता था, वही कुछ बार ड्रग्स की डील हाइवे पर टोल नाको के आस पास भी होती थी, पुलिस ट्रांस्पोर्ट की जानकारी भी जुटा ने में लगी हे वही पकड़े गए आरोपी इंदौर में किस होटल में रोकते थे इनकी जानकारी भी निकाली जा रही हे वही पूर्व में जो आरोपी पकड़ में आए थे वो ड्रग्स को बड़ी मात्रा में इंदौर भेजते थे, उसके बाद यह से केजी में पेडलर उसकी सप्लाई करते थे, पुलिस सभी बिन्दुओ पर आगे की पूछताछ में लगी हे धीरे धीरे इसमें आगे की परते खोलते जाएगी,