खुली पड़ी खदाने जान देते बच्चे : गुंडे इंदौर के खुडैल क्षेत्र में फिर डूबा 10 साल का बच्चा, एमवाई में पोस्टमार्टम के लिए भी भटकते रहे परिजन
बाईट – मृतक के परिजन
इंदौर में खदानों में डूबने के मामले लगातार सामने आ रहा है | इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र में पुलिस थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्चे की खदान में डूबने के कारण मौत हो गई, घटना खुडैल थाना क्षेत्र की है और खुडैल थाना क्षेत्र में ही रहने वाले 3 बच्चे क्षेत्र में ही स्थित एक खदान में नहाने के लिए गए थे, इसी दौरान 10 वर्षीय बच्चा गहरे पानी में चले गया क्योंकि बच्चे को तैरना नहीं आता था, जिसके कारण वह डूब गया इस पूरे मामले की सूचना बच्चे के साथ में गए दूसरे बच्चों ने उसके परिजनों को दी और परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी 25 घंटे तक पुलिस के द्वारा बच्चे के शव को खदान में ढूंढा गया लेकिन एक बच्चे का शव खदान से ऊपर आ गया जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए परिजन इंदौर के जिला हॉस्पिटल ले गए लेकिन जिला हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर ने कल सुबह तक बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं किया जिसके कारण परिजन काफी परेशान होते नजर आए इंदौर के जिला हॉस्पिटल को सुबह 9:00 बजे आने के फरमान है लेकिन के द्वारा 10:00 बजे पहुंचा जाता है | और उसके बाद पोस्टमार्टम स्टार्ट किए जाते हैं | जिसके कारण कई गमगीन परिवार पोस्टमार्टम के इंतजार के कारण बाहर ही बैठे रहते हैं, वहीं परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि काफी घंटों की मशक्कत के बाद जब बॉडी को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल लेकर आया गया उसके बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है | वहीं उन्होंने खदान में लापरवाही की शिकायत कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को भी की है लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है वहीं इस पूरे मामले में भी पुलिस इतिश्री करती हुई नजर आ रही है।