कमलनाथ पर कांग्रेस में केंद्र मंत्री होते हुए चीन को लाभ पहुंचाने का आरोप, देपालपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलाया पुतला
भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया।
देपालपुर मंडल भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहनभारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री चिंटू वर्मा,मंडल अध्यक्ष देवकरण दरबार, नगर अध्यक्ष गोपाल कटेश्रीया के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेता व नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विमल यादव की उपस्थिति में विजय किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री चिंटू वर्मा ने बताया कि केंद्र में वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमलनाथ द्वारा चीन के साथ साठगांठ कर देश को आर्थीक नुकसान पहुचाते हुवे कांग्रेस के राजीवगांधी संस्थान को आर्थिक लाभ पहूंचाया । कमलनाथ चीन के एजेंट रहे और आज चीन हमारे देश के सैनिकों को मार रहा है। हमारी सिमा में घुसना चाहता है । इस अवसर पर कमलनाथ का पुतला पुलिस प्रशासन द्वारा छुड़ाने का प्रयास किया गया परंतु भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पुतले का दहन करने में सफल हुए उन्होंने पुलिस से बचते बचाते पुतले में आग लगा दी इस अवसर पर प्रभारी पंडित ईश्वरी प्रकाश शर्मा, महामंत्री मुकेश जैन,पवन पटेल ,अजय आहूजा,
पार्षद मोहरसिंह नागर, पार्षद अनिल धाकड राजेश पूरी ,गणेश राठौर, सुनील ठाकुर,घनश्याम सेठ, श्याम गोयल,कैलाश मीणा , आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे । पुतला दहन के दौरान भाजपा के एक नेता पर भी आग की लपटे आ गई जैसे दूसरे कार्यकर्ता ने बुझाया।
फ़ोटो तक पुतला दहन करते भाजपा कार्यकर्ता ।
oppose of kamalnath in depalpur