रेमडेसिवीर ब्लैक करने वाले नोबेल अस्पताल के लैब टेक्नीशियन समेत अन्य गिरफ्तार, इंदौर की कनाडिया पुलिस की कार्यवाही, 30,000 से अधिक की कीमत में बेचने की फिराक में थे
बाईट- राजीव भदौरिया थाना प्रभारी
इंदौर:- पुलिस लगातार रेमडेसिवीर इंजेक्शनों की काला बाजारी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुचना मिलने के बाद कर रही हे पुलिस कनाड़िया ने भी आज एक निजी अस्पताल के लेब टेक्नीशियन को अपनी गिरफ्त में लिया हे आरोपी बायपास पर इंजेक्शन को ब्लैक में देने के लिए आया था पुलिस ने ग्रहक बनकर उसके पास पहुंची और रंगे हाथो पकड़ा जिसके पास से दो रेमडेसिवीर इंजेक्शन जब्त हुए हे |
इंदौर की कनाड़िया पुलिस को दो युवको ने सुचना दी थी के उनको नोबल अस्पताल में लेब टेक्नीशियन कर्मचारी रेमडेसिवीर इंजेक्शन चार गुना ज्यादा दामों में ब्लैक कर रहा हे जब पुलिस ने सुचना के बाद युवक को पकड़ने की योजना बनाई और उससे रेमडेसिवीर इंजेक्शन लेने एक पुलिस कर्मी को भी युवको के साथ ग्रहक बनाकर भेजा और मोके से युवक को पकड़ कर थाने लाया गया जिसके पास से दो इंजेक्शन जब्त हुए हे | फ़िलहाल में पुलिस आरोपी के और भी साथियो का पता जुटाने में लगी हे ताकि इस ब्लैक मेल करने वाली चेन का खुलासा हो सके |