इंदौर सांसद शंकर लालवानी के घर के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन और हंगामा, युवा कांग्रेस की टॉर्च रैली में भड़के कांग्रेसी, बोले आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करें सांसद लालवानी
इंदौर:- में युवक कांग्रेस में जंगी प्रदर्शन करते हुए टॉर्च मार्च निकाला. इंदौर के पत्रकार कॉलोनी चौराहे से निकली इस रैली के दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हाथों में टॉर्च और फ्लैशलाइट लेकर निकले. दरअसल युवा कांग्रेस ने संसद का शीतकालीन सत्र स्थगित करने के विरोध में यह रैली निकाली थी, इस दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की, युवक कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार किसान आंदोलन के मसले पर जवाब देने से बच रही है और यही वजह है कि संसद का शीतकालीन सत्र भी स्थगित कर दिया गया है | रैली के रूप में युवक कांग्रेसी कार्यकर्ता सांसद शंकर लालवानी के बंगले के बाहर पहुंचे. जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में हल्की झूमाझटकी भी देखने को मिली, युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस टॉर्च रैली के जरिए वे इंदौर सांसद शंकर लालवानी को जगाने के लिए आए हैं | ताकि वे अपनी सरकार से संसद का सत्र बुलाने की मांग करें,
बाईट – रमीज खान अध्यक्ष शहर युवा कांग्रेस