फर्जी रजिस्ट्री करवा कर दूसरे को बेच दी 5000000 की जमीन, 35 साल बाद मालिक को मालूम पड़ा तो उड़ गए होश
जमीन मालिक की शिकायत पर इंदौर के अन्नपूर्णा पुलिस ने मामला दर्ज किया, एक आरोपी जेल में तो दूसरा फरार
इंदौर – इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने जमीनी धोखाधड़ी के मामले में तीन लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हे, आरोपियों ने फर्जी रजिस्टरी कर लाखो रूपए की धोखाधड़ी की थी जिसकी जाँच काफी लम्बे समय से पुलिस कर रही थी, जाँच पूरी होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हे ।
अन्नपूर्णा थाना पुलिस को शिकायत कर्ता ने आवेदन देकर अपने साथ हुई लाखो की धोखाधड़ी की बात रखी थी जिसकी जाँच पुलिस ने शुरू की थी सिल्वर आक्स कालोनी में लाखो की जमीन आरोपियों ने बेचकर एक बड़ी धोखाधड़ी पीड़ित के साथ की थी जिसके बाद अब पुलिस ने 420 एफआईआर दर्ज की हे जिसमे आरोपियों के खिलाफ पहले ही उज्जैन के नीलगंगा थाना में मामला दर्ज था जिसमे एक आरोपी फ़िलहाल में जेल में हे वही अपराध में शामिल एक महिला की मौत हो चुकी हे वही अब अन्नपूर्णा पुलिस आरोपी को कोर्ट से मांग कर रिमांड पर लेकर थाने लेकर आएगी
बाईट – सतीश दिवेदी थाना प्रभारी
owner shocked when he knows his land sold by someone with fake registry