एक करोड़ में शेर की खाल बेचने वाले मामले में दर्दभरा मोड : घर में खाने तक के पैसे भी जब न बचे तो इंदौर के परिवार को मजबूरन बेचनी पड़ रही थी अपनी पुश्तैनी शेर की खाल
बाईट- दिनेश वर्मा थाना प्रभारी खजराना
इंदौर:- की खजराना पुलिस ने सालो पुरानी बड़ी टाइगर की खाल और दो कछुओं को तीन आरोपियों के पास से जब्त किया था, वही पुलिस ने इस खाल को बेचने वाले मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया हे | आरोपी ने एक लाख से अधिक कीमत में खाल को आरोपियों को बेचा था, वही आरोपी ने पुलिस को बतलाया की यह खाल उसके पुराने पूर्वजो की हे जिसपर बैठकर परिवार पूजा किया करता था लेकिन आर्थिक हालत के चलते उसने यह खाल को बेच दिया था अरोपी से पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही हे | टाइगर की खाल के अपराध में पुलिस ने खाल को बेचने वाले मुख्य आरोपी सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया हे | आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही हे आरोपी ने पुलिस को बतलाया की उसके दादा के समय की खाल हे ये सो साल पुरानी पूर्वजो के समय की जिस पर बैठकर परिवार के लोग पूजा किया करते थे, लेकिन हालत ठीक नहीं होने के चलते उसने यह खाल को बेच दिया था आरोपी मुलता महू का रहने वाला हे |