24 केस वाली हिस्ट्रीशीटर की बीवी से संबंध बनाने पर कर दी थी अपने ही दोस्त की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कार रासुका की कार्यवाही की
इन्दौर – इन्दौर की परदेशीपुरा पुलिस ने एक ऐसे लिस्टेड बदमाश पर रासुका की कार्यवाही की है जिस पर दो दर्जन अपराध दर्ज है वही बदमाश की पत्नी के अवैध संबंध के कारण ही पिछले दिनों फिरोज गांधी नगर में विबाद के चलते आकाश नामक युवक की हत्या हुई थी फिलहाल में पुलिस ने बदमाश को कार्यवाही कर जेल भेज दिया है
पुलिस ने लिस्टेड बदमाश आशीष पाल को गिरफ्तार कर रासुका कि कार्यवाहि करते हुए जेल भेज दिया है और तो ओर इस ही बदमाश की पत्नी के अवैध संबंध आकाश नामक युवक की हत्या करने वाले आरोपी पंकज से थे म्रतक बदमाश की ओर से आरोपी को सम्बन्ध होने के चलते धमका था जिसके बाद आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया था फिलहाल में अब पुलिस क्षेत्र में अन्य गुंडे बदमाशो के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्यवाहि कर रही है
बाईट – अशोक पाटीदार, थानां प्रभारी
Pardeshipura police took action against a listed crook like Rasuka