मालवा मिल के पीछे खाली मैदान में चार बदमाश बना रहे थे डकैती की योजना, पुलिस ने समय रहते हथियारों समेत दबोचा
इंदौर – इंदौर परदेशीपुरा पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में राहगीरों द्वारा छीने गए तीन मोबाइल फोन, चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद किए हैं
दरअसल मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है पुलिस को सूचना मिली थी कि मालवा मिल ग्राउंड के पीछे कुछ युवक धारदार हथियारों के साथ किसी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे हैं, टीम गठित कर पुलिस के दबिश देने पर मौके से चार आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, पकड़े गए आरोपी राहुल गोलू से पूछताछ में राहगीरों द्वारा चुराए गए तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, बताया जा रहा है राहुल अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर राहगीरों के मोबाइल चोरी करता था और एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में योजना बना रहा था, फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से अन्य और भी वारदातों के मामले में पूछताछ कर रही है जल्द ही और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है
बाइट – अशोक पाटीदार, थाना प्रभारी
Pardesipura police arrested four accused who were planning a robbery