फर्जीवाड़े में गिरफ्तार हुआ पटवारी, जमीन की धोखाधड़ी के लिए बदल दिया खसरा नंबर, इंदौर एसटीएफ की कार्रवाई
मनीष खत्री एसटीएफ एसपी, इन्दौर
इंदौर – मध्यप्रदेश में प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं ऐसा ही ताजा मामले में जमीन की धोखाधड़ी करने वाले रिटायर पटवारी को इन्दौर एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया है अब गिरफ्तार पटवारी से एसटीएफ द्वारा पूछताछ की जा रही है।
इंदौर एसटीएफ द्वारा महू स्थित गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड द्वारा क्रय की गई भूमि के खसरों में फर्जी नाम अंकित करने वाले फरार रिटायर पटवारी किशोर सोनी को आज एसटीएफ की तुम ने महू से गिरफ्तार किया गया है रिटायर्ड पटवारी पर ग्राम पानंदा तहसील महू स्थित भूमि का नामांतरण कर धोखाधड़ी पूर्वक भूमि को बेचने और नामांतरण करने की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया था पूरे मामले में पहले भी कई आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है लेकिन रिटायर्ड पटवारी लगातार फरार चल रहा था जिसकी तलाश कई दिनों से की जा रही थी लेकिन एसटीएफ द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी किशोर सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।