Paytm अधिकारी बन आधा दर्जन शहरों में व्यापारियों संग ठगी, केवाईसी अपडेट के बहाने Paytm से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लेते, इंदौर क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट
इन्दौर क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए Paytm वॉलेट कंपनियों का अधिकारी बनकर लोगों के साथ लाखो रुपए की ठगी करने वाले 02 शातिर आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पकड़े गए आरोपियों के द्वारा इंदौर जिले के मानपुर हातोद, शिप्रा सहित धार, पीथमपुर, झाबुआ, राजगढ़ आदि जगहों पर paytm अधिकारी बनकर कई धोखाधडी की वारदात करना किया स्वीकार किया है.
दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच को सायबर हेल्पलाइन पर तीन फरियादियों ने शिकायत की थी की Paytm वॉलेट कंपनियों का नकली अधिकारी बनकर लोगों के साथ लाखो रुपए की ठगी करने वाली गेंग इन्दौर में सक्रिय है और लोगो को नकली पेटीएम अधिकारी बनकर इन्दौर में तीन जगह पर लोगो के साथ पहले तो 90 हजार की ठगी की उसके बाद 60 हजार कि ठगी की तीसरी घटना 30 हजार रुपए की की गई है.
क्राइम ब्रांच ने जांच करने के बाद दो आरोपी शिवम शर्मा और संतोष मुलवीय को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो दोनों आरोपीयो ने ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. बताया कि फरयादी राजेंद्र और विजय के paytm वॉलेट अकाउंट की kyc अपडेट करने का झूठ बोलकर फरयादी के मोबाइल और आधारकार्ड, पैनकार्ड आदि डॉक्यूमेंट लेकर फरयादी के मोबाइल से paytm वॉलेट से ऑनलाइन पोस्टपेड Loan की राशि प्राप्त कर ठगी की गई , दोनो आरोपी शिवम और संतोष ने मोबाइल लेकर paytm अकाउंट की राशि को अपने परिजन मित्रो के बैंक खाते में ट्रांसफर करने के बाद फरियादियों के मोबाइल से बैंक मैसेज भी डिलीट कर दिए ताकि पैसे कटने की जानकारी आवेदक को पता न चले और ठगी की गई .
पकड़े गए आरोपीयो ने इन्दौर ही नही बल्कि मानपुर, शिप्रा, हातोद , पीथमपुर झाबुआ, राजगढ़ आदि जगहों पर paytm अधिकारी बनकर कई लोगो के साथ लाखो रुपए की धोखाधडी करना स्वीकार किया है.
बाइट – निमिष अग्रवाल , डीसीपी क्राइम