Madhya Pradeshइंदौर
फौजियों ने देश के लिए फ़िर दिया ख़ून : महू में कर्नल समेत सैंकड़ों जवानों ने डोनेट किया प्लाज़्मा और ख़ून

Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
शनिवार को आर्मी हॉस्पिटल में प्लाज्मा डोनेट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आर्मी के अफसर रैंक से लेकर सैनिक जवानों ने भी अपना प्लाज्मा डोनेट किया।
आर्मी में आयोजित हुए प्लाजमा डोनेट कैम्प में करीब 30 आर्मी जवानों ने आपना प्लाजमा डोनेट किया। जिसमें कुछ आर्मी अफसर भी थे। साथ कुछ एक्स आर्मी के जवान भी थे। इस कैम्प में एमवाय अस्पताल के डॉ वर्मा व डॉ यादव भी मौजूद रहे…… महू इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से रिपोर्टर हीरा सिंह ठाकुर
Plasma Donet Camp organized at Army Hospital