ज़हरीली शराब बरामद : इंदौर पुलिस ने जहरीली शराब के साथ बाप बेटे को पकड़ा, बेचने की फिराक में थे, अगर जनता तक पहुंच जाती तो हो जाता हाहाकार
इंदौर – इंदौर की आजाद नगर पुलिस ने जहरीली शराब के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है दोनों ही आरोपी किसी को जहरीली शराब देने के लिए खड़े थे जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मौके से दोनों आरोपी पिता-पुत्र को पकड़ा उनके पास से 10 लीटर जहरीली शराब जप्त हुई है पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दोनों आरोपी किसको शराब देने के लिए खड़े थे |
आजाद नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के पास एक बिना नंबर की गाड़ी पर दो व्यक्ति जहरीली शराब लेकर खड़े हैं और किसी को डिलीवरी देने वाले हैं तुरंत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपीयो को हिरासत में लेकर जब थाने लाकर पूछताछ की तो दोनों ही आरोपी पिता-पुत्र निकले आरोपी सलीम उसका पुत्र आदिल आजाद नगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं और काफी समय से जहरीली शराब का कारोबार करते हैं हाल ही में या आरोपी किसको शराब की डिलीवरी देने के लिए खड़े थे इस बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है |
इंद्रेश त्रिपाठी थानां प्रभारी