27 लोगों से दो करोड़ की ठगी कर गायब हुए रियल एस्टेट कारोबारी प्रमोद सेठी और उसके दो बेटों पर पुलिस ने घोषित किया 10,000 का इनाम
इंदौर – एमजी रोड पर मॉल के प्रोजेक्ट में निवेश करवाने के नाम पर 27 लोगों से 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हुए रियल स्टेट कारोबारी प्रमोद सेठी सहित उसके दो बेटों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। कारोबारी केस दर्ज होने के बाद से ही बेटों सहित फरार है। एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने बताया आरोपी प्रमोद सेठी व उसके बेटे राघव और रोहन सेठी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।
इन आरोपियों ने मेगा पॉलिस स्क्वेयर मॉल बनाने के नाम पर शहर के कई बड़े कारोबारी, डॉक्टर्स, बिजनेसमैन व संभ्रांत परिवारों के लोगों को दोगुने मुनाफे का झांसा देकर 2 करोड़ की धोखाधड़ी की। आरोपियों को लेकर सभी पीड़ितों के बयानों में कई चौंकाने वाली बातें भी सामने आई हैं। ये रुपए लेने के बाद कुछ रिटर्न देकर लोगों को फांसते थे फिर उनकी मूल राशि भी हड़प लेते थे। कई लोगों को इन्होंने अपने कार्यालय बुलाकर धमकाया भी है। एसपी ने आरोपियों के खिलाफ 10 हजार के इनाम घोषित किया।
आशुतोष बागरी एसपी