ऑटो चालक की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चिढ़ाने की बात को लेकर पहले पत्थर से वार किया फिर धारदार हथियार से मार डाला
बाईट- प्रशांत चौबे, एडिशनल एसपी
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में 48 घंटे पहले हुई लोडिंग रिक्शा संचालक की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | पूछताछ में आरोपी ने मामूली से विवाद के बाद हत्या की घटना कबूल किया है | इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित चंदू वाला रोड पर रहने वाले जावेद नामक व्यक्ति को गंभीर हालत में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी थी, पुलिस ने तुरंत मामले में संज्ञान लेते हुए, प्रारंभिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां पोस्टमार्टम की प्राथमिक जांच में धारदार हथियार के घाव पाए गए, जिसमें पुलिस ने हत्या के मामले में धाराएं बढ़ा कर आरोपी की तलाश शुरू की, और छानबीन करते हुए पुलिस ने ईशान नामक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने पूरी घटना का खुलासा किया, कि मृतक जावेद आए दिन उसे चिढ़ाता व अर्नगल बाते किया करता था, जिस से आहत होकर पकड़ा ईशान ने जावेद पर पहले पत्थर से वार किया और उसके बाद धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया था, फिलहाल पुलिस ने ईशान को गिरफ्तार कर लिया है | तो वहीं पूछताछ की जा रही है | कि हत्या के और भी कोई कारण का खुलासा होने की संभावना है तो वही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी सहित अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं |