खजराना में फातिया आयोजित कर 90 लोगों को इकट्ठा करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, निर्माणाधीन इमारत में 40 वा फातिया कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की जान खतरे में डाल दी थी
दिनांक 21 फरवरी 2021
थाना खजराना जिला इंदौर
’40 वा’ फातिया का कार्यक्रम आयोजित कर भीड एकत्रित करते आरोपीगण पुलिस खजराना की गिरफ्त में।
आयोजन मे 80-90 व्यक्ति शामिल, आदेश उल्लंघन धारा 188 भादवी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
दिनांक 21 फरवरी 2021 को सूचना प्राप्त हुई कि खजराना गांव उर्दू स्कूल के पास फातीया का कार्यक्रम चल रहा है’ जिस पर एक निर्माणाधीन मे एक मकान में 80 से 90 व्यक्ति फातीया के कार्यक्रम में उपस्थित थे। जँहा 1-अतीक पिता मोहम्मद सफी उम्र 36 साल निवासी 258 खजराना तथा 2-सादिक पिता मोहम्मद सफी उम्र 28 साल निवासी सदर को गिरफ्त में लिया गया जिनके द्वारा बताया गया कि उनकी माता का कोविड-19 कोरोना से निधन हो गया था, जिनके ‘ 40 वा’ फातिया का कार्यक्रम आयोजित किया था।
जबकि श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा मृत्यु भोज आदि कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है, फिर भी आरोपियों द्वारा उक्त आयोजन कर कोविड-19 निर्देशों का पालन नहीं किया गया तथा आदेश का उल्लंघन किया गया उक्त पर से आरोपीगण अतीक व सादिक के विरुद्ध अपराध धारा 188 भादवी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।