जयपुर
लोगों को नौकरी देने का झांसा देकर लाखों हड़पने वाले आरोपी को पुलिस ने 26 साल बाद सीकर से किया गिरफ्तार, जयपुर के आदर्श नगर में किया था बड़ा घोटाला
जयपुर पुलिस की सीएसटी क्राइम ब्रांच ने करीब 26 साल से फरार धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस उपायुक्त क्राइम श्री दिगंत आनंद ने बताया की वर्ष 1995 में जयपुर के आदर्श नगर क्षेत्र में अपराधी उदय सिंह ने टाइम्स फाउंडिंग फाइनेंस लिमिटेड खोलकर कंपनी में नौकरी देने का झांसा देकर कई लोगों से मोटी रकम हड़प ली थी जिसके बाद से ही वह फरार था, पुलिस ने आरोपी को सीकर से गिरफ्तार किया है, पुलिस अब इस वांछित अपराधी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी।