इंदौर – इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र की एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर बदमाशों द्वारा 43 हजार रुपए निकाल लिए. एसबीआई के ब्रांच अधिकारी विकास मिश्रा की शिकायत पर विजय नगर थाना पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना 16 जून को शाम 8 बजे की हे जहा अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम मशीन में छेड़छाड़ की और 43 हजार हजार निकाल लिए। यहां भी वारदात का वही तरीका था जो दूसरे एटीएम में अपनाया गया था।
इंदौर में हरियाणा की मेवात गेंग का कहर,पुलिस की नाक में किया दम,लगातार शहर के एटीएम को बना रहे निशाना,अब तक ७ अलग अलग जगह वारदात कर लाखो रूपए निकाल चुके हे बदमाश,एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाते हे बदमाश,जी हां ताजा मामला इंदौर के विजय नगर थाना छेत्र का जहा बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को अपना निशान बनाते हुवे मशीन में छेड़छाड़ कर 43 हजार रूपए निकाल लिए हे जब बैंक में केश का हिसाब मिलाया तो घटना का पता चला जिसपर एसबीआई के ब्रांच अधिकारी विकास मिश्रा ने विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराइ शिकायत के बाद पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य बिन्दुओ पर मामले की जांच शुरू कर दी हे….बदमाश एटीएम में जाकर पैसे निकलने का तरीका बदमाश एटीएम से पैसे निकलते हे और ट्रांजेक्शन होने के बाद जैसे ही पैसे एटीएम से निकलने वाले होते थे। बदमाश पैसे निकलने वाली जगह पर हाथ लगाकर पैसे पकड़ लेते और उन्हें एटीएम से निकलने नहीं देते थे। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होने के कारण ट्रांजेक्शन कैंसिल हो जाता। जिसके बाद आरोपी रुपए निकाल लेते।
गौरतलब है इससे पहले बदमाश ने शहर के राजेंद्र नगर, अन्नपूर्णा और सराफा थाना व जुनी इंदौर और संयोगीता गंज,भवर कुआं के बाद विजय नगर इलाके में एटीएम को निशाना बनाया है । सूत्रों की माने तो सभी घटना है 15 जून से 18 जून के बीच की है और एक ही दिन में आरोपियों ने शहर के अबतक 7 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में यह वारदात की है पुलिस इन घटनाओ में हरियाणा की मेवात गैंग के होने का शक है। लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों गिरफ्तार नहीं कर पाई बदमाश शहर में आते हे और वारदात को अंजाम देकर चले जाते हे अब देखना ये होगा की इंदौर पुलिस कब इस गेंग का पर्दाफाश कर पति हे?