कोका कोला के 26 वर्षीय मैनेजर की फ्लैट में मिली लाश, संदिग्ध मौत, कई दिनों तक मामला दबाने की कोशिश
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में स्थित अपार्टमेंट की घटना, अपनी तीन से दो घंटे पहले ही कॉफ्रेंस कॉल किया था खत्म, सिर्फ एक ही दिन में दाह संस्कार कर गए माता पिता, अभी तक नहीं पता मौत के कारण, आईआईएम से पास आउट था ASM
इंदौर में कोका कोला कम्पनी में काम करने वाले मैनेजर की संधिगत हालत में मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है वहीं मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के सिलवर स्प्रिंग में रहने वाले कोका कोला कम्पनी में काम करने वाले चिराज ज्ञानानी की फ्लैट में संदिघ्द हालत में मौत हो गई, चिराग कई दिनों से कम्पनी नहीं जा रहा था और घर पर ही रहकर काम कर रहा था। जब काफी दिन हो गए और चिराग दिखाई नहीं दिया तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना वडोदरा में रहने वाले मृतक के परिवार वालों को दी परिवार ने इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस से संपर्क किया इसके बाद पुलिस चिराग के फ्लैट पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर देखा तो चिराग मरा हुआ पड़ा था इसके बाद पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया वहीं मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते पुलिस अब शॉर्ट पीएम रिपोर्टर का इंतज़ार कर रही है वहीं इस पूरे मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
police found coca cola company manager dead body in suscipicous condition in his flat
बाइट शशिकांत कनकने एडिशनल एसपी