राजस्थान के अजमेर में मास्क और हेलमेट अभियान में पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो, एक दर्जन पुलिसवाले टूट पड़े बाइक सवार पर
राजस्थान के अजमेर जिले में एक बार फिर खाकी की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में यातायात पुलिसकर्मी एक युवक को हेलमेट नही पहनने को लेकर उसकी पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं ।
अगर आप भी घर से बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन पर निकल रहे हैं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हो इस वीडियो को जरुर देख लीजिए क्योंकि हो सकता है कि यादें नियमों के उल्लंघन करने पर यादें सिपाहियों का गुस्सा कहीं आप पर ना टूट पड़े ।
घटना शहर के आनासागर चौपाटी इलाके की है जहां पर यातायात पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही थी, जिसमें बिना हेलमेट व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए जा रहे थे लेकिन बिना हेलमेट के इस युवक पर पुलिस के कांस्टेबल टूट पड़े और उसकी थप्पड़ों से पिटाई कर दी इतना ही नहीं खुद ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनीता गुर्जर भी युवक को थप्पड़ मारती हुई इस वीडियो में नजर आ रही है । लगातार दो-तीन यातायात कांस्टेबलों से पीटने के बाद युवक ने भी पुलिस पर हाथ छोड़ दिया जिस पर सिपाही ने युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है । आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो चुका है जिसमें जुर्माने की राशि मे कई गुना बढ़ोतरी की गई है, बरहाल जो भी हो लेकिन पुलिस की ओर से युवक की पिटाई का यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
Police hooliganism in mask and helmet campaign in Ajmer