पुलिस खंगाल रही है चम्पू का नेपाल कनेक्शन, कल हैप्पी धवन और चम्पू को आमने सामने बैठा कर करवाई थी पूछताछ, नेपाल के कैसिनो में मज़े ले रहा था चंपू
इंदोर पुलिस ने पिछले दिनों कुख्यात भू माफिया चंपू अजमेरा और हैप्पी धवन को गिफ्तार किया था वही दोनो आरोपीयो से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है बता दे पूछताछ के दौरान दोनों आरोपीयो हैपी धवन और चंपू अजमेरा को साथ मे बैठाकर पूछताछ की गई इस दौरान कई तरह के मामले सामने आए जिन पर पुलिस आगे जांच करेगी ,वही हैप्पी धवन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया वही चंपू अजमेरा से अभी भी पूछताछ की जा रही है वही चंपू अजमेरा फरारी के दौरान नेपाल में ही रहा जिसके कारण उसके विदेशी कंटेट भी खंगाले जा रहे है।बता दे चंपू अजमेरा फरारी के दौरान नेपाल के कसीनो में ताश खेलकर अपना समय काट रहा था और उसी कसीनो से पुलिस ने उसे ट्रेस किया था लेकिन नेपाल में रहने के कारण पुलिस उस पर करवाई नही कर पाई लेकिन जैसे ही चंपू नेपाल से निकल कर भारत की सीमा पर आया पुलिस ने उसे उत्तरप्रदेश से गिफ्तार कर लिया।वही अभी भी पुलिस उसके अन्य विदेशी कंटेट को खाखल रही है और जल्द ही उन लोगो पर भी करवाई होगी जो फरारी के दौरान उसकी मदद कर रहे थे।
police investigating in champu’s nepal connection
बाईट – राजेश दंडोतिया , एडिशनल एसपी , क्राइम ब्रांच इन्दौर