जीतू सोनी के गिरफ्तार होने के बाद से ही कई आईपीएस, आईएएस अफसरों की सांसें उपरनीचे, इंदौर पुलिस भी दे रही हनी ट्रैप की हार्ड डिस्क और अन्य डिटेल्स देने का दबाव, शातिर सोनी उन्हें नहीं बता रहा, कोर्ट के बाहर भी पुलिस वालों से बोला था कि तुम मुझे नहीं लाए, मैं खुद आया हूं
मानव तस्करी समेत गंभीर मामलों में फरार जीतू सोनी की मुश्किलें अब बढ़ती ही जा रही है ,रिमांड के दौरान पुलिस सोनी से इस बात के बारे में जानकारी जुटा रही है कि आखिर वह डांस बार के लिए बार बालाओ को कहा से लाता था, इसके साथ ही पुलिस मध्यस्थ की भी तलाश कर रही है, संभावना है कि पूछताछ के बाद पुलिस अन्य लोगो के भी नाम आरोपी के तौर पर बढ़ा सकती है , इसके साथ ही जल्द ही जीतू सोनी से एसआईटी और एटीएस की अलग अलग टीम भी पूछताछ करेंगी, इतना ही नही पूछताछ के अलावा बाहरी गतिविधि की एक खुफिया रिपोर्ट भी आईबी के द्वारा तैयार की जा रही है
दरअसल लगभग छह माह से अधिक वक़्त से फरार जीतू सोनी को क्राइम ब्रांच ने गुजरात से उस वक़्त गिरफ्तार कर लिया जब वह अपने पिता की पुण्यतिथि में शामिल होने वहा पहुंचा ही था, घर के बाहर घात लगाए बैठे पुलिस कर्मियों ने उसे जाल बिछाकर गिरफ्तार किया , फिलहाल आरोपी जीतू सोनी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है ,इस दौरान पुलिस अफसर इस बात की जानकारी एकत्रित कर रहे है कि डांस बार के लिए युवितयों को किसके माध्यम से यहाँ लाता था,साथ ही उन्हें उसके बदले में क्या दिया जाता है, जानकारी मिली है की हनीट्रैप के लिए गठित एसआईटी भी जल्द आकर आरोपी से पूछताछ करेगी ,एसआईटी का मुख्य उद्देश्य होगा कि आखिर हनीट्रैप मामले में जाँच के दौरान जब्त हार्ड डिस्क जीतू सोनी के पास कैसे पहुँची, गौरतलब है कि वह कुछ समय से हार्ड डिस्क से लीक हो रहे वीडियो को निरंतर अपने अखबारों में प्रकाशित कर रहा था, कयास लगाए जा रहे है की इस पूछताछ में कई अफसरों के चेहरे भी बेनकाब हो सकते है,मुमकिन है इन अफसरों पर भी जल्द गाज गिरेगी
इंदौर की पलासिया थाना पुलिस ने फिलहाल एक ही मामले (मानव तस्करी ) में जीतू सोनी को गिरफ्तार किया है, सोनी पर शहर के विभिन्न थानों में 40 से अधिक मुकदमे दर्ज है, इन सभी प्रकरण में पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर पूछताछ करेगी, जीतू सोनी के दूर के रिश्तेदार सहित उनके कुछ परिचित थाने पर लगातार उन मिलने के लिए पहुँच रहे है, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे आरोपी को किसी से भी नही मिलने दिया जा रहा है। सोनी के वकील ने न्यायालयीन प्रक्रिया अपनाते हुए आदेश पत्र के साथ मंगलवार को महिला थाने पर जाकर मुलाकात की, अकेले में दोनों की हुई मुलाकात के वक़्त सोनी ने खुद से हो रही पूछताछ के बारे में बताया, जानकारी मिली है कि उससे निरंतर हार्ड डिस्क के बारे में पूछताछ की जा रही है, लेकिन अफसरों के मुताबिक़ फिलहाल उससे हार्ड डिस्क के बारे में कोई जानकारी ही नही मांगी गई है
जीतू सोनी के गिरफ्तार होने के साथ ही विभिन्न थानों में उनके खिलाफ शिकायती आवेदन पहुँचने लगे है ,इनकी जाँच की जा रही है,सभावित है कि आने वले दिनों में धोखाधड़ी के अलावा और भी प्रकरण दर्ज हो सकते है, गौर तलब है दबिश से पूर्व फरार जीतू सोनी अपनी लायसेंसी रिवाल्वर लेकर भागा था, लेकिन कार्यवाही के दौरान पुलिस ने उसका लायसेंस निरस्त कर दिया, जिसके चलते वह हथियार गैर लायसेंसी हो ही गया, लेकिन अब तक उसे जमा नही कराया गया. पुलिस अधिकारी हथियार के बारे में भी जानकारी जुटा रहे है कि आखिर वह हथियार सोनी ने कहा छुपाया. हथियार न मिलने की स्थिति में पुलिस प्रकरण दर्ज कर सकती है
बाइट– विजय खत्री (पुलिस अधीक्षक)
police investigation on jitu soni