हाइवे पर दारू परोसने वाले ढाबों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा अभियान, अचानक छापे मारकर इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने 10 ढाबों पर की कार्रवाई
बाईट- आशुतोष बागरी एसपी ईस्ट
इंदौर:- शहर की पुलिस ने अब देर रात हाइवे पर बने ढाबो में परोसे जाने वाली शराब के विरुद्ध एक अभियान चलाते हुए 10 से अधिक चालानी कार्रवाई की हे एसपी ,आशुतोष बागरी, ने अभियान चलाते हुए ढाबो पर अपनी टीमें भेजकर देर रात शराब परोसी जा रही थी उन ढाबो पर कार्रवाई की है वहीं एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार आगे भी जारी रहेगी |
बीते दिनों लसूडिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार खड़े पेट्रोल के टेंकर में घुस गई थी जिसमें छह युवकों की मौत हुई थी इस घटनाक्रम के बाद इंदौर पुलिस जागी और देर रात शराब परोसने वाले हाईवे के ढाबों पर पुलिस ने एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया जहां एसपी ,आशुतोष बागरि, ने अपने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि हाईवे पर देर रात चल रहे ढाबो पर कार्रवाई की जाए |
पुलिस को कुछ ढाबो पर शराब परोसी जाती मिली उसके खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्रवाई भी की है वही पुलिस अब देर रात शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई का अभियान शुरू कर रही है |