सराफा बाजार में पुलिस का पैदल मार्च, दुकानदारों को सुझाव की दुकान में घुसने वाले ग्राहकों का मास्क एक बार जरूर हटाए ताकि चेहरा देख सके, सर्राफा बाजार में बढ़ती चोरियों से चिंतित पुलिस
इंदौर -इंदौर की सराफा पुलिस ने आज दीपावली पर्व से पहले भीड़ भाड़ वाले बाजारों में पैदल पेट्रोलिंग का अभियान चलाया थाना प्रभारी ने सराफा बाजार स्थित हर एक दुकान पर पहुंचकर दूकान दार से चर्चा कर हर एक आने जाने वाले ग्राहकों को लेकर भी चर्चा की अब जहा दुकानदार हर आने वाले ग्रहाक का चेहरे से मास्क को हटवाकर ही दुकान में प्रवेश करवा रहे हे हालांकि पिछले दिनों ग्राहक बनकर ही महिलाओ ने जेवलर्स की दुकान में पहुंचकर जेवर की चोरी की घटना को अंजाम भी दिया था जिसके बाद से पुलिस पुरे बाजार में हर एक आने वाले सन्धिग्त पर भी नजर बनाए हुए है ताकि कोई घटना फिर से घटित नहीं हो सके |
सराफा थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने दीपावली को लेकर होने लगी बाजारों में भीड़ भाड़ क्षेत्रों में आज से पुलिस बल के साथ पेट्रोलिंग अभियान शुरू किया है पुलिस बाजारों में पहुंचकर दूकान दारो को जागरूक करने में लगी हे ताकि कोई चोरी की घटना यह बाजार में किसी महिला के साथ कोई भी चेन लूट यह चोरी की घटना ना घट सके जिसको देखते हुए आज थाना प्रभारी सुनील शर्मा सराफा बाजार में अपने पुलिस स्टाफ के साथ निकले और हर एक दुकान दार से चर्चा कर जागरूक रहने की अपील की वही पुरे बाजार में लगे केमरो से भी पुराने थाने में कंट्रोल रूम अस्थाई तोर पर बनाकर नजर रखी जा रही है |
सुनील शर्मा थाना प्रभारी