Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर में एक्सिस बैंक की लुटेरों की रिमांड में हो रही है सख्ती, लूट की पूरी रकम रिकवर करवाने की कवायद
इंदौर में पिछले दिनों परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े ₹5 34000 नगद बदमाश लूट कर भाग खड़े हुए थे जहां पुलिस ने घटना का खुलासा आरोपियों को पकड़ कर दिया है लेकिन आरोपियों ने पुलिस को ₹3 लाख नगदी लूट ना बतलाया था तो वहीं बैंक द्वारा पुलिस को ₹5 34000 नगदी लूटकर जाना बतलाई गई थी जहां पुलिस ने आरोपियों को दोबारा रिमांड पर लेकर लूट की राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है
बाईट। विजय खत्री एसपी
police performing strictness with pardesipura bank robbers