Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर के सराफा कारोबारी के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस का खुलासा, युवक के दो साथियों ने लेन देन के चलते ही बड़ी बेरहमी से पीट पीट कर कर दी थी हत्या
बाईट- महेशचन्द्र जैन एसपी वेस्ट
दो दिनों पूर्व खुडैल थाना क्षेत्र के सनावदिया गांव में इंदौर के सर्राफा कारोबारी के बेटे की लाश पुलिस को मिली थी, ,अरविंद सोनी, के साथी ,कृष्णा, ने ही अपने दो साथियों के साथ ,अरविंद, की पीट-पीट कर हत्या की थी हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ एरोड्रम पुलिस ने केस दर्ज किया है तो शिप्रा थाने के एक पुलिसकर्मी की इस हत्या में भूमिका की बात सामने आई थी, एरोड्रम पुलिस ने पुलिसकर्मी को अपनी हिरासत में ले रखा है वही इस हत्या के पीछे लेन-देन की बात ही सामने आई है तो वही मृतक ,अरविंद, के साथ ही ,कृष्णा, उसके साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है आरोपियों के पकड़ आने के बाद ही इस पूरे हत्याकांड का और आगे खुलासा हो सकेगा