खंडवा रोड पर शान से चल रहे थे लॉक डाउन के बावजूद ढाबे, पुलिस और तहसीलदार ने कर दी कार्यवाही, सील
इंदौर – इंदौर शहर में अनलॉक होने के बाद प्रसाशन ने होटल रेस्टोरेंट ढाबो को खोलने की अनुमति नहीं दी गई थी जिसके बावजूद एक ढाबा संचालक द्वारा बिना अनुमति के ढाबे को खोलकर सचांलित किया जा रहा था जब इसकी शिकायत मिलने के बाद एसडीएम तहसीलदार मोके पर पहुंचे तो ढाबा संचालक ने तहसीदार अधिकारी से विवाद कर कुल्हाड़ी दिखाकर मारने का प्रयास किया गया था सुचना के बाद पुलिस भी मोके पर पहुंची थी पुलिस ने ढाबा संचालक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने हेतु 353 की धाराओं में केश दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की हे
इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित खंडवा रोड पर श्री जी ढाबा के संचालक द्वारा बिना अनुमारी लॉक डाउन के नियमो के पालन का उल्ल्घन करने हेतु प्रसाशन के अधिकारी सुचना मिलने के बाद ढाबे पर कार्यवाही करने पहुंचे थे लेकिन ढाबा संचालक ने अपने पूरी परिवार के साथ प्रसाशन के अधिकारी तहसीदार के साथ कार्यवाही करने में बाधा डालने का प्रयास करते हुए अधिकारी को डराने के अंदाज में कुल्हाड़ी भी दिखाई थी जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने ढाबा संचालक उसके परिवार के लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की हे
बाईट आरडी कनवा थाना प्रभारी
police sealed the dhabas which opened during lockdown on khandwa road