इंदौर डीआईजी ऑफिस में आत्महत्या के प्रयासों से पुलिस चिंतित, अब दफ्तर में घुसने से पहले सघन चैकिंग
किसी को हताश होने कि ज़रूरत नहीं, सारे वरिष्ठ अफसर आपकी सुनेंगे - एसपी सूरज वर्मा
इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में अक्सर यहां देखने को मिलता है कि शहर के किसी थाने में पुलिस द्वारा नहीं सुनवाई होने पर पीड़ित द्वारा अधिकारियों के समक्ष पहुंचकर पीड़ित अपने आप को आत्महत्या करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाता है लेकिन पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पुलिस अधिकारी सुबह से लेकर रात तक शिकायत सुनने के लिए ही उपलब्ध रहते हैं ना कि पीड़ित को अपने आपकी जान जोखिम में डालना चाहिए जबकि पुलिस अधिकारी के समक्ष अपनी बात रखना चाहिए ताकि उसकी सुनवाई जल्द हो सके वहीं एसपी सूरज वर्मा का मानना है कि पिछले 3 से 4 महीने से कोरोना के संक्रमण से हर एक आम जन अलग अलग बातों से तनाव में आ गया है वही एसपी का मानना है कि सुबह से लेकर शाम तक डीआईजी से लेकर एसपी एएसपी अधिकारी अपने दफ्तर में मौजूद होते हैं ऐसे पीड़ित को अपनी जान जोखिम में ना डालते हुए अधिकारी के समक्ष अपनी बात रखना चाहिए जिससे कि उसकी समस्या का समाधान जल्द हो सके
बाईट। सूरज वर्मा। एसपी मुख्यालय
police will do strict checking before entering in DIG office due to suicide attempt cases