पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के बाद नहीं जाएंगे घर, आइसोलेशन की व्यवस्था में लगा इंदौर पुलिस रेंज का अमला ताकि घरवालों को ना हो कोई खतरा
बाईट महेशचंद्र जैन एसपी
इंदौर:- पुलिस विभाग अपने पुलिस अधिकारियो से लेकर पुलिस कर्मियों के लिए ऐसी रुकने की व्यस्व्था तलाश रहा हे जहा पुलिस अधिकारी पुलिस कर्मी अपने घरो पर ड्यूटी करने के बाद ना जाते हुए बहार ही रूककर अपने आप और परिवार की सुरक्षा कर सकते हे |
पुलिस थानों में भी पुलिस थाना प्रभारी के रुकने की व्यवस्था तो पुलिस कर्मियों के लिए बहार ऐसी जगह जहा आइसोलेशन स्थान हो वह रूककर रह सकते हे लेकिन पुलिस विभाग में पुलिस के आला अधिकारियो की चिंताए बढ़ती जा रही हे क्युकी लगातार पुलिस अधिकारी से लेकर पुलिस कर्मी संक्रमित हो रहे हे |
इंदौर जिले में पुलिस अधिकारी तो पुलिस कर्मी लगातार संक्रमित होते जा रहे हे जिसको देखते हुए पुलिस विभाग में एक चिंता का विषय बना हुआ हे |
इंदौर में कुछ थाना प्रभारी तो पुलिस कर्मी संक्रमित हे जिनका उपचार चल रहा हे वही कुछ अधिकारी पुलिस कर्मी जो स्वस्थ हे उनकी सुरक्षा के लिए अब उनको घर ना जाने की बजाए बहार ही थानों में यह ऐसे स्थान जहा एकांतर हो उन स्थानों पर पुलिस कर्मियों को ड्यूटी करने के बाद रुकने की व्यस्व्था की जा रही हे जिनसे की उनका परिवार भी किसी संक्रमित के सम्पर्क में ना सके ना ही पुलिस कर्मी अपने स्वास्थ को लेकर चिंतित हो |