Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में कोरोना टीका लगाने की तैयारी की जा रही है,पहले 5 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका
कोरोना महामारी ने हाल बेहाल कर रखा है। ऐसे तो अभी कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं आई है। लेकिन सरकार की कोशिश है | कि कोरोना का टीका जल्दी ही लाया जाएगा। इस लिए मध्य प्रदेश सरकार ने तय किया है कि उसे कैसे उपयोग में लाना है और सबसे पहले किसको टीका लगाना है। बताया जा रहा है कि एक दिन में करीब 70 लोगों की यह टीका लगाने का लक्ष्य बनाया है। इसके साथ ही यह प्रदेश के निजी अस्पतालों के 5 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा। इसके बाद ही राज्य के 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को यह टीका लगेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिग दी जाएगी। जिससे कोई परेशानी ना हो। अब देखना यह है कि कोरोना वैक्सीन कब तक आती है।