राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी कोरोना पॉज़िटिव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उसकी पत्नी मेलानिया भी आई कोरोना की चपेट में।
कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में अमेरिका सबसे ऊपर है। शुक्रवार सुबह डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह और उसकी पत्नी मेलानिया
कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को क्वारनटीन कर दिया है।
व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के निजी सलाहकार होप हिक्स भी शुक्रवार को ही कोरोना की चपेट में आए थे। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट में लिखा कि होप हिक्स के कोरोना के चपेट में आने के बाद अब मैंने और मेलानिया ने भी टेस्ट करवाया है। जिसमें हम दोनों को कोरोना पॉजिटिव आया।अब अगले 14 दिनों तक डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया को क्वारनटीन ही रहना होगा। अगले एक हफ्ते के बाद उनका फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप की सरकार को विपक्ष ने कोरोना वायरस रोकथाम में असफल बताया है। जिससे उसकी काफी आलोचना हुई। अमेरिका में इस वक्त कोरोना से 75 लाख से अधिक लोगों प्रभावित है। जबकि दो लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है।
President Donald Trump and his wife Melania Trump also Corona Positive