स्कूल फ़ीस के दबाव ने ले ली दसवीं के बच्चे की जान – रोज़ स्कूल का प्रिंसिपल फोन करके बनाता था फीस देने का दबाव, नहीं देने पर टीसी की देने लगा धमकी, प्रताड़ना से तंग आकर दसवीं के छात्र ने फांसी लगाई, इंदौर के ग्रीन फील्ड स्कूल का था छात्र
इंदौर – कोरोना महामारी के चलते एक और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी निजी स्कूल और कॉलेजों को आदेश दिए गए थे कि किसी भी प्रकार की अतिरिक्त फीस बच्चों से वसूली ना जाए इसके बावजूद भी स्कूल संचालकों द्वारा पेरेंट्स और बच्चों पर दबाव बनाकर जबरन फीस वसूली जा रही है जिसके चलते मुरैना से इंदौर में पढ़ाई करने आए एक दसवीं के छात्र ने देर रात अपने जीजा के घर स्कूल फीस भरने के तनाव में फासी लगाकर आत्महत्या कर ली फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की हे
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में रहने वाला दसवीं कक्षा के छात्र हरेंद्र सिंह गुर्जर ने देर रात फांसी लगाकर आत्म हत्या करली वही परिजन ने बताया की स्कूल प्रचार्या रोज फीस भरने का दबाव बना रही थी फीस नहीं भरने के कारण मृतक हरेंद्र सिंह गुर्जर को प्राचार्य द्वारा टीसी ले जाने की धमकी दी जा रही थी जिससे डिप्रेशन में आकर छात्र ने देर रात आत्महत्या कर ली हरेंद्र सिंह गुर्जर कक्षा दसवीं का छात्र था वही छात्र लसूड़िया स्थित ग्रीन फेल्ड स्कूल में पढ़ाई कर रहा था वही मृतक हरेंद्र सिंह गुर्जर के परिजनों ने स्कूल प्रचार्या पर फीस नही भरने के दबाव में आत्महत्या करने का आरोप लगाया है वही मामले में लसूड़िया पुलिस ने कायम कर मार्ग जांच शुरू कर दी
बाइट – दिलीप सिंह गुर्जर , मृतक के जीजा
बाइट – लक्ष्मण सरवरिया , जांच अधिकारी
Pressure of school fees took the life of a tenth child