दुनिया की सबसे लंबी और उचाई वाली ‘अटल सुरंग’ का प्रधानमंत्री मोदी ने किया शुभारंभ
भारत- चीन विवाद के बाद ”अटल टनल” सुरंग बनकर तैयार।
रोहतांग को लेह की सीमा से जोड़ने वाली ”अटल टनल” सुरंग बनकर तैयार हो गई है। 10 हजार फुट की ऊंचाई पर 8.8 किलोमीटर लंबी यह दुनिया की सबसे लम्बी सुरंग है। इसके बनने मे लगभग 10 साल लग गए।”अटल टनल” सुरंग के कारण अब मनाली लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी।”अटल टनल ” से चीनी सीमा पर तैनात भारतीय सेना को काफी फायदा होगा। बर्फबारी मे भी सेना आसानी से बॉर्डर तक आवाजाही कर सकेगा।
साल 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने इस सुरंग की निर्माण की घोषणा की थी। इस सुरंग के भीतर थोड़ी थोड़ी दूरी पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सुरंग का नाम उन्हीं के नाम पर रख दिया। पहले इस सुरंग को रोहतास सुरंग के नाम से जाना जाता था।लेह के स्थानीय लोग जो हालिया भारत-चीन गतिरोध के बाद से युद्ध के साए मे जी रहे है,वे इस सुरंग को लेकर बेहद खुश है।