Madhya Pradeshइंदौर
मानसिक बीमारी का नाटक करके हत्या के आरोप पर इंदौर सेंट्रल जेल में बंद कैदी मनोचिकित्सालय से भागा, तुरंत वाट्सएप पर फ़ोटो वायरल कर बाणगंगा पुलिस ने उज्जैन रोड़ से दबोच लिया
इंदौर – इंदौर की सेंट्रल जेल में बंदी विचाराधीन कैदी की दिमागी हालत ठीक नहीं होने के चलते जेल विभाग द्वारा कैदी को मनोचिकित्सक अस्पताल में उपचार के लिया भर्ती किया गया था लेकिन कैदी ने वार्ड के सुरक्षा गार्ड से शौचालय जाने का कहा और मौका देख कर अस्पताल से भाग निकला, पुलिस में जब अस्पताल प्रबंधक द्वारा सुचना दी गई तो पुलिस के पास कैदी का फोटो था जिस आधार पर पुलिस ने उज्जैन रोड से अपनी हिरासत में लिया , कैदी हत्या के जुर्म में बंद था ।
बाईट – राजेंद्र सोनी, थाना प्रभारी, बाणगंगा
Prisoner in Indore Central Jail ran away from Psychiatric Hospital