Rajasthan
तय समय बाद वाइन शॉप द्वारा शराब बेचते हुए ठेकेदार पर बजाज नगर पुलिस व आबकारी विभाग की कार्यवाही : दोपहर 2:00 बजे तक शटर के नीचे से बेच रहा था बोतलें, शहर में तकरीबन सभी जगह यह स्थिति लेकिन कार्यवाही सिर्फ इक्का-दुक्का
जयपुर – जयपुर की बजाज नगर पुलिस ने तय समय के बाद दुकान खोल रहे शराब ठेकेदार पर कार्यवाही करते हुए दोपहर 2:00 बजे थाने द्वारा भेजे गए बोगस सिपाही ने शटर खटखटा कर जब शराब मांगी तो शटर के नीचे बने छोटे से खिड़की नुमा छेद से उसे शराब की बोतल पकड़ा दी गई, इस मामले पर बजाज नगर पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम को मौके पर बुला आबकारी नियमों के तहत मामला दर्ज करवा कार्यवाही करवाई।
आपको बता दें की जयपुर में बजाज नगर ही नहीं तकरीबन सभी मोहल्लों में 11:00 बजे बाद से लेकर तक रिवर शाम तक शराब दुकानों से चुपचाप शराब बेची जा रही है लेकिन अब तक की ऐसी पहली कार्यवाही है जिसमें इस बात का खुलासा हो पाया है।